बड़ी ख़बर

मथुरा में योगी-मोदी की तस्वीर कचरे में फेंकने पर मचा बवाल

मथुरा में योगी-मोदी की तस्वीर कचरे में फेंकने को लेकर मचे बवाल पर संगीतकार विशाल ददलानी की प्रतिक्रिया पर तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है।

मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रेम की हुई तस्वीरें कचरा गाड़ी में मिली। जिसके बाद सफाई कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया था, हालांकि उसे चेतावनी के साथ वापस नौकरी पर रख लिया गया है। इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए संगीतकार विशाल ददलानी ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर हर रोज अखबार में तस्वीर छपेगी तो कूड़े में तो जाएगी ही। जिसके बाद तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है।

विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा,”लेकिन निश्चित रूप से, अगर वो हर अखबार में अपना चेहरा छापते रहेंगे, तो वो कचरे में भी जाएंगे न। एक गरीब असहाय सफाई कर्मचारी को बिना किसी गलती के बर्खास्त करना बहुत गलत है। लोग कब तक इस तरह की बकवास बर्दाश्त करेंगे, मुझे आश्चर्य है।” एमएम नाम के यूजर ने लिखा,”देखो आम आदमी पार्टी के समर्थक अखबार में तस्वीर छापने पर सलाह दे रहे है।”

cg

विशाल शर्मा ने लिखा,”प्रचारजीवि होने के नुकसान। भगवान की तस्वीरें भी सड़क के किनारे पेड़ के नीचे पड़ी रहती हैं। क्या ये प्रचारजीवि भगवान से ऊपर हैं?” सुष्मा श्रीवास्तव ने लिखा,”बड़े दिनों बाद मुद्दा मिला है। सही है दलित प्यार। मुंबई में बैठे हो, कितनों की मौत हुई लेकिन तब कोई ट्वीट किया। म्यूजिशियन नहीं हो पॉलिटिशियन हो वो भी अलग दर्जे के।”

उत्तर प्रदेश के मथुरा के इस मामले के तूल पकड़ने पर सफाई कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त किया गया था। सफाई कर्मचारी का नाम बॉबी बताया जा रहा है और वो मथुरा-वृंदावन नगर निगम में ठेके पर लगा था। हालांकि उसको बर्खास्त करने के बाद तमाम लोगों ने इसका विरोध किया तो उसे चेतावनी देते हुए उसकी नौकरी को बहाल कर दिया गया।