बड़ी ख़बर

प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन करने के 5 दिन बाद ही धंस गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

बीच सड़क हुआ दो फीट गहरा गड्ढा, तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त

जालौन।  देश के कई राज्यों में हो रही बारिश ने आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं यूपी के जालौन में हुई बारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की पोल खोल कर रख दी। एक्सप्रेस-वे को शुरू अभी पांच दिन भी नहीं हुए हैं कि सारे दावे की पोल खुल गई है। सड़क में करीब दो फीट गहरा गड्‌ढा हो गया है। बुधवार रात को गड्‌ढे में फंसकर तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और कई लोग चोटिल हो गए।

जालौन में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था। लोकार्पण के पहले कहा जा रहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मजबूती की मिसाल बनेगा, लेकिन जरा सी बारिश ने मजबूती के दावे की पोल खोल कर रख दी। अफसरों ने एक्सप्रेस-वे को पूरी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में पूरा करने का दावा किया था।

cg

बुधवार (20 जुलाई, 2022) को बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया गया तो जालौन के छिरिया सलेमपुर से निकलते ही एक्सप्रेस-वे के 195 किलोमीटर पर सड़क धंसी मिली। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इस लेन को बंद कर दिया गया। जेसीबी से गड्‌ढे को बराबर किया जा रहा है।

चित्रकूट से इटावा तक बने 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे 14800 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने इसकी गुणवत्ता को उच्च क्वालिटी का बताया था, लेकिन इसकी क्वालिटी की पोल जालौन में बुधवार को हुई बारिश ने खोल दी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को रिकार्ड 28 महीने में तैयार किया गया था, जबिक इसको 36 महीने में तैयार करना था।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा- शर्म करो प्रचारजीवी सरकार
जालौन में सड़क धसने का वीडियो सामने आने के बाद सपा ने वीडियो ट्वीट करके कहा, ‘बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की पोल। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बारिश में निकला दम। अधूरे एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंडियों के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। शर्म करो प्रचारजीवी सरकार।’

अखिलेश बोले- ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूनासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।’