बड़ी ख़बर

बरसते पानी में शिवनाथ नदी महमरा एनीकट का जायजा लेने पहुँचे निगम आयुक्त सर्वे

 

आयुक्त ने महमरा एनीकट के पास खड़े लोगो को लापरवाही ना करने की समझाइस दी

cg

दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट उफान पर है।शहर में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से अधिकतर नदी नाले उफान पर है,ऐसे में शिवनाथ भी उफान पर है। आज सोमवार अलसुबह बरसते पानी में आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने शिवनाथ नदी महमरा एनीकट पहुँचकर भ्रमण किया।शिवनाथ नदी महमरा एनीकट उफान पर,आयुक्त ने एनीकट के आस पास उपस्थित लोगो को देखकर लोगो को समझाइस दी की शिवनाथ नदी का पानी महमरा एनीकट के 3 फिट ऊपर से बह रहा है जो खतरा के निशान पर है। इस कारण लोगो को यह भी ध्यान रखना होगा कि किसी तरह की लापरवाही ना बरते एनीकट पार न करें साथ ही उन्होंने तट पर नहाने वाले को भी वहां से हटाने को कहा।आयुक्त ने प्रकृति के नजारे को देखने के लिए शहर के कई पर्यटन स्थल पर लोग पहुँच रहे हैं सभी लोगो को लापरवाही न करने की समझाइस के साथ चेतावनी दी गई। आयुक्त ने लोगो से कहा कि प्रकृति का लुप्त दूर से उठाए लेकिन नजदीक जाकर लापरवाही ना बरतें।साथ ही आयुक्त प्रकाश सर्वे ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ शिवनाथ नदी रोड वार्ड 35 का भ्रमण किया और समस्याओं से अवगत हुए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी के लिए कच्ची नाली खोदाई करवाये ताकि जलभराव की स्थिति पैदा न हो।भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कहा शिवनाथ नदी क्षेत्र में कही भी जल भराव की स्थिति नही है।बरसात के कारण नाले में जल भराव का भी निरीक्षण किया एवं साफ सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करवाने के लिए निर्देश दिए।