*अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल के मामले में युवती समेत 5 आरोपी गिरफ्तार*


व्यापारी से की गई 20 लाख रूपए की ठगी : सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
*सतना, । सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो बना लोगों को ब्लैकमेल कर ठगने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह में एक युवती और 4 पुरुष शामिल हैं। सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी धवारी स्थित एक घर पर छापा मार कर की है। कोतवाली पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में यह कार्यवाही सतना के संजय जैन नामक एक व्यापारी की दर्ज शिकायत पर हुई है। जो भी हो, फिलहाल अश्लील वीडियो बना लोगों को ठगने वाले इस गिरोह के पकड़ में आने के बाद इलाके में पीडित और इनके चंगुल में फसे लोगों ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि सतना के संजय जैन नामक व्यापारी ने सिटी कोतवाली में दर्ज अपनी शिकायत में बताया था कि धवारी निवासी रजनी उर्फ रश्मि पटेल नामक महिला ने फोन पर पहले बातचीत की और उसके बाद दोस्ती करने के साथ-साथ अश्लील वीडियो भी बना लिए। महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। व्यापारी ने दहशत में आकर महिला को 5 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद महिला ने 15 लाख रुपए का चेक भी उससे ले लिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 384 का अपराध पंजीबद्ध किया है।*