बड़ी ख़बर

नकली पुलिस बनकर चालान काटने वाले 3 गिरफ्तार

सरायपाली । सरायपाली पुलिस ने एनएच 53 ग्राम चट्टीगिरोला व भोथलडीह के बीच नकली पुलिस बनकर चालकों की चालानी काट रुपए वसूली करने वाले 3 युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक में 2 यूपी व एक राजनांदगांव का रहने वाला है। आरोपियों से पुलिस ने एक नग एके 47 रायफल का जिंदा कारतूस, पुलिस की नेमप्लेट व नीली बत्ती सायरन लगे वाहन को जब्त किया है।

cg

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि थाना नकली पुलिस बनकर घटना स्थल में वसूली करने वाले ग्राम सरायगनई थाना कंधई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल दुबे कालोनी मोवा रायपुर निवासी रविंद्र प्रताप सिंह पिता रणविजय सिंह (32), ग्राम टिकैतनपट्टी पोस्ट सरायआनादेव थाना जठवारा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश हाल दुबे कालोनी मोवा रायपुर निवासी वीरजीत देवांगन पिताभूपेंद्र प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह (36) व ग्राम सुकुल दैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव निवासी शत्रुघन देवांगन (22) को गिरफ्तार किया है।

ये लोग घटना स्थल पर अपनी कार क्रमांक सीजी 08 एके 7065 में नीली बत्ती व पुलिस की नेमप्लेट लगाकर चालकों से चालान काटकर रुपए की वसूली कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को ग्राम जंगलबेडा निवासी लिंगराज निराला पिता त्रिनाथ निराला (28) अपनी बाइक में दोस्तों के साथ ड्यूटी के लिए सिंघोड़ा से सरायपाली के लिए निकला था।

एनएच ग्राम चट्टीगिरोला व भोथलडीह के बीच में एक गाड़ी में पुलिस की नेमप्लेट एवं नीली बत्ती सायरन लगाकर खुद को पुलिस बताकर तीन व्यक्ति आने जाने वाले राहगीरों को रोककर चालान के नाम पर पैसा लेने की सूचना दी। सूचना पर , करवाई करते हुए टीम मौके पर पहुची और घेराबंदी करते हुए तीनों युवक को पकड़ा। इस करवाई में उप निरीक्षक विनोद नेताम, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर आदि थे।