हरदोई। एसपी ने तीन निरीक्षक व चार उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। कानून व्यवस्था अधिक सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर एसपी ने निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित सात पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। निरीक्षक रंधा सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना बेहटा गोकुल, निरीक्षक ताहिर हुसैन अतिरिक्त निरीक्षक बिलग्राम से क्राइम ब्रांच, निरीक्षक वहीद अहमद अतिरिक्त निरीक्षक थाना संडीला से अतिरिक्त निरीक्षक थाना अतरौली, उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह प्रभारी आईजीआरएस /जनशिकायत से अतिरिक्त निरीक्षक थाना संडीला, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव थानाध्यक्ष सुरसा से प्रभारी आईजीआरएस/जनशिकायत, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष बेहटा गोकुल से थानाध्यक्ष सुरसा, उपनिरीक्षक इख्तियार हुसैन एसएसआई थाना शाहाबाद से एसएसआई थाना माधौगंज, उपनिरीक्षक अनिल सिंह पंकज चौकी प्रभारी मंडी थाना कोतवाली शहर से थाना बिलग्राम भेजा गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है।

