बड़ी ख़बर

मोबाइल टावर से सभी बैटरी चोरी सिग्नल चौपट, सभी रहे हालाकान

2 लाख से ज्यादा कीमत की चोरी गई बैटरियां बरामद

सिंगरौली 14 फरवरी । बरगमा इलाके में मोबाइल टावर से सभी बैटरी चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद से ही यहाँ कंपनी का नेटवर्क गायब था। टावर की मेंटेनेंस में लगे लोगों द्वारा पता तलाश करके भी जब सूचना नहीं लगी तो अंततः वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। जहां चोरी का मामला दर्ज कर 24 घंटों के भीतर आज सवेरे 3 आरोपियों को धर दबोचा गया। जिनके पास से चोरी गई सभी बैटरियां बरामद कर ली गई।

 कल मैग्मन एनवायरमेंट मैनेजमेंट पीवीटी लिमिटेड के टेक्नीशियन ने बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि बीते सप्ताह शनिवार रात बरगवां टोला में दुर्गा प्रसाद शर्मा के आवास पर वोडाफोन कंपनी के मोबाइल टावर से कुल 17 बैटरियों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।

cg

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन पर बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह 7 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस ने हिंडाल्को 1 नंबर गेट के पास संदिग्ध तौर से खड़े लोगों से पूछताछ शुरू की तो जो भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें पीछा कर धर दबोचा। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने टावर से बैटरी की चोरी की बात कबूल ली।

मोबाइल टावर की बैटरियां ले उड़े थे अज्ञात चोर, सूचना के 24 घंटे के भीतर बरगवां पुलिस ने पकड़ा

वहीं उनके निशानदेही पर पकड़े गए आरोपी रोशन कोल पिता छोटन कोल उम्र 42 वर्ष, महादेव कोल उर्फ कालीचरण बंसल पिता भाईलाल बंसल उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी बरहवा टोला एवं रामायण प्रसाद विश्वकर्मा पिता शंभू प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी बरगवांL के घर से चोरी गई 600 एम एच की 2 लाख 15 हजार कीमत की 17 नग बैटरी बरामद कर ली गई। पुलिस ने सभी को अपराध क्रमांक 93/21 धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक उपेंद्रमणि शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जितेंद्र उइके, अनिल मिश्रा, विजय पटेल, आरक्षक दिलीप कन्नौज, अमित जायसवाल, अनूप सिंह, अशोक एवं महिला आरक्षक प्रियंका गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।