बड़ी ख़बर

बंटी और बबली गैंग का बढ़ रहा प्रभाव :जेवर के बदले दिया कागज और पत्थर की गठरी

रायपुर।  फिल्म बंटी और बबली में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी करते दिखती हैं। इस फिल्म का हाल ही में पार्ट 2 भी आया था। रायपुर में एक ऐसा ही गैंग एक्टिव हो चुका है। इसमें एक महिला और एक पुरुष की जोड़ी है। ये भोले भाले लोगों को सरेआम ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले की शिकायत गोलबाजार थाने में दर्ज की गई है और पुलिस शातिर ठग जोड़ी को ढूंढने का काम कर रही है।

ठग जोड़ी का शिकार बनी है आयुर्वेदिक कॉलेज में आया का काम करने वाली एक महिला। 58 साल की मिलंतिन बाई यादव को इस जोड़ी ने ठगा है। करीब 90 हजार रुपए के इनके असली चांदी और सोने के जेवर ले लिए और भाग निकले। ये वारदात तब हुई जब महिला अपने काम से गोलबाजार से लगी एक ज्वेलरी शॉप में गईं थीं। यहां ठग पहले से ही जाल बिछाकर लोगों को ठगने के मिशन पर एक्टिव थे।

cg

फिल्मी अंदाज में ठगा
महिला ने बताया कि बाजार में एक महिला मिली। वो महिला मिलंतिन के करीब आकर अपनी दुख भरी कहानी सुनाने लगी। कहने लगी बेंगलुरु में रहती हूं पति के साथ मारपीट होती रहती है, आप मेरी कुछ मदद करें मैं इस शहर में नई हूं। इतने में उसका साथी वहां आता है। उस युवक ने कहा कि मेरे पास नोटों का बंडल और कुछ जेवर हैं। मैं इन रुपयों, जेवर का इस्तेमाल नहीं कर सकता मगर आप दोनों को यह रुपए दे दूंगा। उसने भरोसे में लेकर महिलाओं से कहा कि आप मुझे अपने जेवर दे दें। बदले में मुझसे नोटों का यह बंडल और जेवर ले लें, इनसे आप जितने मर्जी जेवर खरीद सकती हैं। युवक ने दावा किया कि नोटों के बंडल में 5 लाख के आस-पास रकम है।

मिलंतिन यादव के पास खड़ी दूसरी महिला झट से राजी हो गई । यह देखकर मिलंतिन भी झांसे में आ गई, उसने भी अपने करधन, मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स करीब 90000 के जेवर उतारकर युवक को दे दिए। युवक ने इसके बाद एक रुमाल में लपेटकर नोटों की गड्डी और कंगन वगैरह महिला को दिए और कहा कि मैं जा रहा हूं आप ये घर जाकर देख लेना आराम से नोट गिन लेना, बाजार में मत देखना यहां लूट हो सकती है, रिस्क रहता है। इतना कहकर वह युवक भी फरार हो गया और महिला भी।

युवक से मिले नोटों के बंडल की खुशी लेकर महिला अपने घर पहुंची। घर आकर उसने अपने परिजनों को रूमाल खोल कर दिखाया तो हैरान रह गई। रुमाल में नोटों की गड्डी नहीं थी बल्कि कोरे कागज का बंडल था और कुछ पत्थर नकली सोने के कंगन भी थे। अपने साथ हुई ठगी की जानकारी महिला ने गोलबाजार थाने में दी। अब पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगों की तलाश कर रही है।