बड़ी ख़बर

अतिक्रमण मामले में दुर्ग निगम का हमला तेज

  • गंजपारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालो पर निगम ने की कार्यवाही हटवाया कब्जा
  • दुकान के बाहर दुबारा सड़क में सामान पाए जाने पर जब्ती की होगी कार्यवाही:आयुक्त

दुर्ग। नगर पालिक निगम अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम द्वारा लगातार अभियान की कार्रवाही जारी है,निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर से अवैध ठेले एवं दुकान के बाहर समान बिखेरकर रखने वाले व सड़क,नाली के ऊपर कब्जों को हटाया जा रहा है, दुर्ग शहर के मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण पर विगत सप्ताह से कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बाजार अधिकारी थानसिंग यादव व अपनी टीम तोड़फोड़ के दस्ता के साथ पहुँचकर न्यायालय परिसर से लेकर गंजपारा चौक होते हुए पुलगांव चौक मुख्य मार्ग जी.ई. रोड तक सड़क के दोनों तरफ लगभग 100 दुकानदारों पर सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाने कार्रवाही की गई।

cg

अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी लोगो को आवागमन में तकलीफ हो रही थी दुर्घटना की संभावनाएं को देखते हुए साथ ही अरसे से सड़क किनारे रखे कबाड़ा वाहनों को भी हटवाया गया।निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि दुकान के बाहर दुबारा सड़क में सामान रखें पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की जाएगी उसके लिए दुकानदार स्वयं दुकानदार जिम्मेदार होंगे,इस दौरान निगम के अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा कि सामान दुकान से बाहर फैलाकर न रखे और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें।निगम अमला ने में सड़क किनारे कब्जा कर कारोबार करने वालों को हटाया और कड़ी हिदायत दी।अतिक्रमण की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगा। इस दौरान निगम अतिक्रमण टीम के कर्मचारी मौजूद रहे।