बड़ी ख़बर

*लीनेस क्लब सतना द्वारा रिक्शा चालकों को गमछा वितरण*

*लीनेस क्लब सतना द्वारा रिक्शा चालकों को गमछा वितरण*

cg

सतना ।  आल इंडिया लीनेस क्लब के तत्वाधान में श्रीमती मंजूषा शाह की अध्यक्षता में भीषण गर्मी को देखते हुए लीनेस डॉ. मंजू सिंह के सहयोग से कोतवाली चौक पर रिक्शा चालकों को चिलचिलाती धूप से बचने के लिए गमछा वितरण किया गया
इस दौरान श्रीमती मंजूषा शाह एवं डॉ मंजू सिंह ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि आज हम लोगों ने रिक्शा हाथ ठेला चलाने वाले भाइयों के लिए उन्हें चिलचिलाती धूप व गर्मी से बचने के लिए लीनेश क्लब की बहनों के द्वारा गमछे वितरण का काम किया जा रहा है नौतपा के बाद से शहर का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मध्यप्रदेश में सतना का टेंपरेचर सबसे ज्यादा है इससे बचाव के लिए आज गमछा वितरण का कार्य किया जा रहा है जिससे कि रिक्शा चालकों हाथ ठेला चालकों को राहत प्रदान हो सके।
इस नेक कार्य मे लीनेस सचिव पूजा चतुर्वेदी डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष चित्रा बड़ेरिया जी, डॉ रमा मिश्रा, लीनेस ज्योत्सना अग्रवाल, शशि अग्रवाल ,ऋचा वोरा रागिनी प्रणामी, पूजा गुप्ता एवं थाना प्रभारी उपाध्याय जी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।