सोनिका ज्वेलर्स पर अमानत पर खयानत का मामला दर्ज
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बड़े सोनिका सराफा ज्वेलर्स के संचालक आकाश सोनी को उनके प्रतिष्ठान से गिरफ्तार किया है ,मामले भनक लगते ही उनका भाई फरार हो गया |जिसकी तलाश जारी है |रायपुर के सोनिका ज्वेलर्स संचालक आकाश सोनी और दर्शन सोनी ने मुंबई के कारोबारी नितेश जैन के पास से जेवर की खरीददारी की थी लेकिन उसके बदले साढ़े 4 लाख रुपए नहीं दिए. जिसके बाद मुंबई के कारोबारी नितेश जैन ने सराफा कारोबाधी बंधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है| मुंबई से शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस रायपुर आई थी| सदर बाजार स्थित सोनिका ज्वेलर्स के संचालक आकाश सोनी को उसके शॉप से गिरफ्तार किया है, वहीं उसका भाई दर्शन सोनी पुलिस की खबर लगते ही फरार हो गया है| इन दोनों ने मुंबई के कारोबारी से जेवर खरीदने के बाद भी पेमेंट नहीं किया था|इन दोनों ने मुंबई के कारोबारी से जेवर खरीदने के बाद भी पेमेंट नहीं किया था|

