नाबार्ड की वित्तीय सहायता से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा तैयार छह मोबाइल एटीएम वैन
रायपुर |छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों को गांव और हाट बाजारों में नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एटीएम की शुरूआत की गई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बैंकिंग सेवा की कमी वाले इलाकों में अब ग्रामीणों को अपने गांव और हाट-बाजार में ही नकद निकासी की सुविधा मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से यह सुविधा प्रदान करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाबार्ड की वित्तीय सहायता से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा तैयार छह मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को नकद निकासी की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराने के लिए बैंक द्वारा सरगुजा, कोरिया, बस्तर, रायपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव जिले में एक-एक मोबाइल एटीएम वाहन भेजा जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि बैंकिंग सेवाओं और एटीएम की कमी वाले दूरस्थ क्षेत्रों में यह मोबाइल एटीएम मौजूद रहेंगे, जिससे लोगों को नकद के लिए दूर स्थित बैंक या एटीएम तक ना जाना पड़े। इससे ग्रामीणों को अपने खाते से छोटी-छोटी राशियों की निकासी के लिए बार-बार बैंक या एटीएम तक आने-जाने में लगने वाले समय, श्रम और धन की बचत होगी।
मोबाइल एटीएम वैन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि नई तकनीकों और मशीनरी के उपयोग से जनसुविधाएं दूरस्थ अंचलों और लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं। मोबाइल एटीएम से लोग गांव में ही अपनी जरुरत की नकद राशि निकाल सकते हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह राज्य शासन की मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना लोगों को उनके घरों के पास ही स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रही है, उसी तरह ‘आपका बैंक आपके द्वार’ के उद्देश्य के साथ शुरू यह सेवा लोगों को उनके गांव में ही नकद निकासी की सुविधा प्रदान करेगी।सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की 613 शाखाओं में से 310 शाखाएं वामपंथ उग्रवाद प्रभावित इलाकों में हैं। इससे साबित होता है कि गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए बैंक गंभीरता और सक्रियता से कार्य कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, नाबार्ड और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी मौजूद थे।
