अपनी स्वयं की तरफ से 50000रु की की आर्थिक मदद


सतना- रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कदवा में श्रीमती धारणी सिंह तिवारी पत्नी जयराम सिंह तिवारी के घर में भीषण आग लग जाने के बाद घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया घटना की जानकारी लगते ही रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को 50000 रु की नगद राशि मदद के तौर पर भेंट की एवम् शासकीय मुआवजा दिलाने उच्च अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही श्री सिंह ने कहां की उन्हें किसी भी प्रकार की अगर समस्या सामने दिखती है तो वह निसंकोच उन्हें बता कर उसका निराकरण करा सकते हैं वे सदा पीड़ित परिवार के सहयोग में खड़े मिलेंगे साथ ही अन्य लोगों से अपील भी की है कि सक्षम व्यक्ति यथा उचित पीड़ित परिवार को खाता क्रमांक 35995611973 खाता धारक श्रीमती धारणी सिंह तिवारी IFSC CODE- SBIN0012185 भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामपुर बाघेलान के द्वारा मदद करने का प्रयास करें देखा जाए कि विधायक विक्रम सिंह अग्नि दुर्घटना में कई जगह अपने स्वयं की तरफ से यथा उचित राशि उपलब्ध कराकर उनकी मदद करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि अग्नि दुर्घटना में लोगों की कमाई घर एवं घर में रखी सारी संपत्ति जलकर खाक हो जाती है इसलिए मानवता भी कहती है कि सक्षम व्यक्ति यथा उचित उनकी मदद करने के लिए कदम आगे बढ़ाएं ताकि वह इस बड़ी मुसीबत से उबरने में सफल हो सके।