15 मई 2022 रीवा । मान्नीय पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ला जी द्वारा आज नगर निगम क्षेत्रांतर्गत फोर्ट रोड़ झंडा परमिट में पार्किंग स्थल का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता मौजूद रहें। उक्त पार्किंग स्थल के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों एवं आम नागरिको द्वारा खुशी व्यक्त की गई है। उक्त कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री प्रकाश सोनी, श्री शेखर सचदेवा एवं निगम कार्यपालन यंत्री श्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री श्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री श्री रमेश सिंह के साथ मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

