रामपुर बघेलान – टेलीविजन खोलो तो उसमें हिंदू मुसलमान पर बहस के अलावा कुछ नहीं मिलता । भाजपा के प्रवक्ता इसी बहस में उलझे रहते हैं । लेकिन रामपुर बघेलान में उल्टा है यहां के दरबार को बहुसंख्यक समुदाय को अपमानित करने में मजा आता है और शर्म नहीं आती । सूत्रों ने बताया कि यहां पास्को एक्ट के आरोपी दरबार की आंख के तारे हैं और इन्हें नियम विरुद्ध तरीके से न.प. में रखा गया है । चूंकि सतना जिले में सबकी अपनी-अपनी सरकोर हैं ऐसे में दरबार के भ्रष्टाचार और मनमानी पर कोई कुछ नहीं बोलता । यहां भाजपा का चेहरा इतना कुरूप हो गया है कि सच्चे भाजपा कार्यकर्ताओं को सर शर्म से झुक जाता है । बलात्कारियों को संरक्षण व मान सम्मान देकर दरबार में यह साबित कर दिया है कि चंद वोटों के खातिर वे किसी की भी भावना से खेल सकते हैं । पास्को एक्ट के आरोपी ने स्वच्छता के नाम पर सिद्दीकी से मिलकर न.प. की तिजोरी साफ कर दी लेकिन रामपुर नगर गंदा ही रहा । फिर भी दरबार अपनी फर्जी सुनवाई में सिद्दीकी को ईमानदार बताते हैं उनका मकसद सिर्फ कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाना है रामपुर में जो भाजपा कार्यकर्ता दरबार की तानाशाही और भ्रष्टाचार से असहमत हैं वह भाजपाई नहीं है दरबार की नजर में इनसे जुड़े पाथर चोर ठेकेदारों ही भाजपाई है । घूमता आइना खामोश हो जाएगा तो उन 1 लाख लोगों की आवाज कौन उठाएगा जिन्होंने दरबार के खिलाफ मतदान किया है । सच्चाई की राह में चलते 40 वर्ष में माई शारदा की कृपा रही है घूमता आइना भाजपाइयों से कहना चाहता है कि “ठाकुर दादू” की कही बात पर अमल करो – जब वे कहते थे की “जाजम विधाना जानो तो जाजम खींचना भी जानो” ।

