14 मई 2022 रीवा । मान्नीय पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ला जी द्वारा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 4 स्थानांे में संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र शुक्ल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 एनएन मिश्रा सीएमएचओ डॉ0 अर्पिता सिंह बीएमओ मौजूद रहें। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 43 चिरहुला, वार्ड 45 कुठुलिया, वार्ड 35 श्रम कल्याण एवं वार्ड 04 चोरहटा में संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया यह संजीवनी क्लीनिक 1600 वर्गफिट में बनाया जावेगा जिसकी लागत 25 लाख रू. होगी। उक्त कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री सतीश सिंह, श्री प्रकाश सोनी, श्री शिवम द्विवेदी एवं निगम कार्यपालन यंत्री श्री एपी शुक्ला, सहायक यंत्री श्री पीएन शुक्ला, उपयंत्री श्री रमेश सिंह के साथा मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

