डॉन्स एंड मॉडलिंग कॉम्पिटिशन का रीवा ऑडिशन 7 मई को शुभ मंगलदीप मैरिज गार्डेन में कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम ने फाइनल 25 मई को
*सतना। हिमालय ग्रुप्स के तत्वावधान पर 7 मई को यहां शुभ मंगलदीप मैरिज गार्डेन में शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉन्स के सितारे रीवा ऑडिशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ‘डॉन्स एंड मॉडलिंग कॉम्पिटिशन 2022’ के इस भव्य कार्यक्रम में सीनियर व जूनियर वर्ग टीम के प्रतिभावान बच्चे म्यूजिक धुन के बीच अपने जौहर का शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान टीम में सम्मलित सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हिमालय ग्रुप्स संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। हिमालय ग्रुप ने बताया कि डॉन्स एंड मॉडलिंग कॉम्पिटिशन 2022 को फाइनल 25 मई को सिरमौर चौक स्थित कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में होगा। कॉम्पिटिशन के फाइनल में विजेताओं को 11000 रुपए की नगद राशि से पुरष्कृत भी किया जाएगा।

