06 मई 2022 रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान महाराजा होटल से कालेज चौराहा, बनारसी होटल तक बड़ा नाला नाला गैंग द्वारा निकलवाया जा रहा है साथ ही कचरे का उठाव कराया जा रहा है। वार्ड 2 सुमन चौरसिया के घर के पास की नालियो की सफाई कराई गई वार्ड 18 कार्मशियल एरिया जय डेयरी तक सफाई, वार्ड 4 एवं 5 जेपी रोड़ से देवालय कालोनी तक डिवाइडर पटरी की सफाई, एवं नाला नालियो की सफाई, कराई जा रही है, गुड़हाई बाजार चौराहा में नालियो की सफाई कराई जा रही है गुलाब नगर में नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 22 नालियो की सफाई, वार्ड 2 सचिन सिंह बघेल के घर के पास नाली की सफाई कराई गई, वार्ड 15 जेसीबी द्वारा कांक्रीट नाली बनवाकर पानी की निकासी कराई गई, वार्ड 12 शुक्ला आटा चक्की के पास कच्ची नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 34 रिसालदार मस्जिद के पास नालियो की सफाई, एवं रोड़ की सफाई, कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 1 निपनिया पटपर घाट से गिरीश मिश्रा के घर तक नालियो की सफाई, खाली प्लाट की सफाई कराई गई। वार्ड 38 स्लम बस्ती के नालियो की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 45 कुठुलिया मंेन रोड की सफाई कार्मशियल एरिया की सफाई बस्ती के नालियो की सफाई कराई गई, वार्ड 5 नौबस्ता रोड़ की सफाई, एवं वार्ड के अंदर नालियो की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गयें वार्ड 35 फोर्ट रोड में नालियो की सफाई कराई गई। वार्ड 17 तानसेन काम्पेलक्श एरिया के पीछे की एरिया की सफाई कराई गई, नरेन्द्र नगर में नालियेा की सफाई, जॉन टावर के पीछे की सफाई कराई गई विकास कालोनी में नालियो की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये।

