05 मई 2022 रीवा । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में निगम आयुक्त श्री मृणाल मीणा ने युद्ध स्तर पर जुझारू काम करने वाली टीम तैनात की है। सर्वेक्षण की घड़ी निकट आ चुकी है और निगम आयुक्त इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में रीवा शहर को अच्छी रैंक दिलाने की भरपूर और सराहनीय कोशिश में लगे हैं। वह हर दिन फील्ड स्तर पर तैनात अपने सभी अधिकारियों की मॉनिटरिंग खुद करते हैं और शहर की स्वच्छता में कोई कमी ना रह जाए इस बात का भी ध्यान पूरा रखते हैं और यदि कहीं कोई कमी नजर आए तो तुरंत उस पर एक्शन लेकर उस कमी को दूर करते हैं। एक और जहां आयुक्त श्री मृणाल मीणा अधिकारियों की मुस्तैदी की निगरानी एवं उनकी स्वच्छ सर्वेक्षण में जिम्मेदारियों को लेकर काफी गंभीर है वही उनकी आईईसी टीम (एव्हीएस कंसल्टेंसी) द्वारा लगातार शहर के कोने कोने में चाहे वह रहवासी क्षेत्र हो, व्यवसायिक क्षेत्र हो, सार्वजनिक स्थल हो या शैक्षणिक संस्थान हर जगह पर शहर वासियों को जागरुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है एवं शहर के हर नागरिक को स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में टीम द्वारा जागरुकता फैलाई जा रही है साथ ही टीम द्वारा घर-घर दस्तक अभियान के माध्यम से लोगों को घर से निकलने वाली गीलेे कचरे से कम्पोस्टिंग विधि द्वारा घर पर ही मटका खाद निर्माण की विधि की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे शहर में कचरे के उत्पादन को कम किया जा सके साथ ही टीम द्वारा व्यावसायिक क्षेत्र में सभी दुकानदारों एवं नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु रोक-टोक का अभियान भी चला रही है एवं उसकी जगह पर कपड़े एवं जूट से बने थैलों के इस्तेमाल हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। टीम द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक, व्यवसायिक एवं रहवासी इलाकों के साथ-साथ शहर में स्थित शौचालय एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी प्रतिदिन किया जाता है एवं उनमें पाई जाने वाली कमियों को संबंधित अधिकारी से संपर्क कर तुरंत दुरुस्त भी किया जा रहा है ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंक प्राप्त हो एवं शहरवासियों को भी नगर निगम रीवा द्वारा सुविधाएं प्राप्त हो सके।

