बड़ी ख़बर

स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश

रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान वार्ड 21 काली माता मंदिर के आस-पास दीवालो मंे पेटिंग का कार्य कराया गया एवं कटरा तलैया के आस-पास की नालियांे की सफाई कराई गई तथा कचरे का ढ़ेर पाये जाने पर रेमकी प्रबंधक को कचरा उठाव हेतु सूचित किया गया, वार्ड 32 फिरोज अंसारी के घर के पास नालियो की सफाई कराई गई, वार्ड 3 दीनदयाल कालोनी वृजमोहन कालोनी में नालियो की सफाई एवं खाली प्लाटो की सफाई के साथ कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरेागा को निर्देश दिये गये। वार्ड 2 स्नेह स्टेट कालोनी में नालियो की सफाई एवं रोड की सफाई, वार्ड 7 हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्ट्राम वाटर का बड़ा नाला की सफाई कराई जा रही है, दूध मंडी में चेम्बरो को खोलकर नालियों की सफाई कराई गई, वार्ड 38 हजारी चौराहा से चुनहाई कुऑ तक नालियों की सफाई कराई जा रही है, वार्ड 12 बजरंग नगर गेट के पीछे नालियो की सफाई एवं खाली प्लाट की सफाई, वार्ड 26 एवं 25 पीटीएस बाउड्री के किनारे का कचरे का उठाव कराया जा रहा है, छत्रपति नगर गोलम्बर के पास नाले की सफाई साथ ही पुलिस कालोनी में नालियो की सफाई के साथ ही कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरेागा को निेर्दश दिये गये। वार्ड 4 देवालय कालोनी के बगल में खाली प्लाटो की सफाई कराई जा रही है। चोरहटा स्लम बस्ती मे नालियो की सफाई तथा नालियो की सफाई खाली प्लाट की सफाई, वार्ड 15 बाल न्यायालय के आस पास के नालियो की सफाई तथा खाली प्लाटो की सफाई कराई गई। वार्ड 44 चिरहुला कालोनी मेंन रोड़ की सफाई, गाजर घास कटाई एवं कालोनी के अंदर की सफाई के साथ कचरा उठाव कराये जाने के निर्देश दिये गये।

cg