बड़ी ख़बर

कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

सिंगरौली बैढन जिले में तापमान में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति व विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश गये हैं और वही कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भू-जल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल संबंधी समस्याओं की सूचना प्राप्त हो रही है और इसके लिये खण्ड एवं जिला स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम के नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे नागरिक अपनी समस्याओं की सूचना दे सकें और उन्होने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में सतत निगरानी रख पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये और उन्होने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

cg

वही कलेक्टर ने विद्युत आपूर्ति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये और उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर त्वरित रूप से सुधार कार्य करने की कार्यवाही करे ।