कोटर नायब तहसीलदार को हटाने और बस स्टैण्ड की मदिरा दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के मिले आश्वासन के बाद टूटा क्षेत्रीय ग्रामीणों का क्रमिक अनशन
*सतना, जनहित से जुड़ी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा कोटर बस स्टैण्ड प्रांगण पर शनिवार से आरंभ क्रमिक अनशन आज बुधवार की शाम रामपुर बाघेलान एसडीएम सुधीर बैक के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) रीवा जोन के सम्भागीय अध्यक्ष ओपी तीसरे के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन मिलने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन पर प्रशासनिक अमले के अनशन स्थल पहुंचे रामपुर बाघेलान एसडीएम सुधीर बैक ने अनशनकारियों को तीन-चार दिन के अंदर कोटर वृत्त के नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी को क्षेत्र से हटाने और कोटर बस स्टैण्ड की मदिरा दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। एसडीएम के इस आश्वासन के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने खुशी-खुशी अपना क्रमिक अनशन तोड़ दिया।*


*ये रहे उपस्थित :-*
*इस मौके पर अनशनकारी नरेंद्र पांडेय, केसी शुक्ला, पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, शिवेंद्र पाठक, आशीष त्रिपाठी, संजय तिवारी, गोरेलाल गौतम, विवेक तिवारी, गौरैया बाबा, सपना हरिजन व मीरा हरिजन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।*