*जनपद के आला अधिकारियों की सह पर इंजीनियर की मिलीभगत के कारण मजदूरों की जगह पोकलेन मशीन और ट्रक डंपर से कराया जा रहा नवीन तालाब का निर्माण।*


पूरा मामला सतना जिले के मझगवां जनपद पंचायत अंतर्गत पगार कला का है जहां महिला सरपंच के पति राकेश मिश्रा की गुंडई इस कदर हावी है कि ये तालाब निर्माण में मजदूरों की जगह रात दिन पोकलेन मशीन और ट्रक डंपर से तालाब का निर्माण कार्य करा रहे हैं। जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का साफ साफ आदेश है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सभी कार्य मजदूरों से कराएं, जिसकी जिम्मेदारों द्वारा सतत निगरानी भी की जाएगी लेकिन मझगवां जनपद में बैठे जिम्मेदार अधिकारी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के सपनों मे पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ये जिम्मेदार पगार कला सरपंच को खुली छूट दे रखें है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा गांव के तालाब निर्माण में हम लोगों को काम नही दिया गया जिससे हमारे परिवार में रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है। सरपंच साहब द्वारा जेसीबी मशीन से काम करा दिया जाता है जिससे हम लोगों को पंचायत में काम नही मिलता हम लोगों को गांव छोड़ कर शहर की ओर काम की तलाश में जाना पड़ता है जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग समय समय पर सरपंच साहब की उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन सरपंच साहब पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब यहां सवाल यह उठता है कि आखिरकार पगार कला सरपंच पर जिम्मेदार कार्यवाही क्यों नही करते, जब काम पोकलेन मशीन और ट्रक डंपर से किया जा रहा है तो मजदूरों के खातों में भुगतान कैसे?।