बड़ी ख़बर

युवक से 2.28 लाख की ठगी कर ठाणे में की झूठी शिकायत

बैंक खाता बंद होने का झांसा देकर युवक से ठगे

cg

रायपुर।  बैंक खाता बंद होने का झांसा देकर युवक से 2.28 लाख की ठगी हो गई। बीरगांव में रहने वाले देवेंद्र कुमार त्रिपाठी के मोबाइल पर फोन आया। ठग ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर केयर स्टाफ बताते हुए कहा-आपने अभी तक केवायसी जमा नहीं किया है। जल्द से जल्द आधार और पैन कार्ड जमा नहीं करेंगे तो आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा। देवेंद्र को शुरुआत में तो उस पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब फोन करने वाले ने उसका खाता नंबर और बैंक शाखा बताया तो उन्हें भरोसा हो गया।

खाते में कितनी रकम है, यह भी उसने बता दिया। देवेंद्र ने उस पर भरोसा कर लिया। इसके बाद उसने अपना आधार कार्ड, पैन नंबर के साथ ही एक ओटीपी भी बता दिया। फोन करने वाले ने दूसरे दिन फिर फोन किया और कहा कि एसबीआई के किसी एटीएम में जाएं और जैसा वह कह रहा है वैसा करें। इससे बैंक खाता अपडेट हो जाएगा।

एटीएम में जाने के बाद उन्होंने वैसा ही किया, जैसा फोन करने वाले ने बताया। इसके बाद मोबाइल पर थर्ड पार्टी केवायसी एक्टिवेटेड का मैसेज आया। फिर उसने बताया कि आपका केवायसी कम्पलीट हो गया। इसके बाद 28 मार्च को 5.33 बजे 2,28,187 रू निकलने की जानकारी मुझे आज शाम अपने फोन पे के माध्यम से बैलेंस चेक करने पर हुई। इसके बाद उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। जांच में पता चला कि यह रकम मुसरफ हुसैन पता ग्राम प्रधानपारा थाना राजगंज पोस्ट शिकारपुर जिला जलपाईगुडी के खाते में ट्रांसफर हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।