बड़ी ख़बर

विद्युत कंपनी का कनिष्ठ यंत्री 15हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के मामले में नरसिंहपुर जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है बुधवार की सुबह जबलपुर से आई आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू जिले की गोटेगांव तहसील के करकबेल विद्युत केंद्र में कनिष्ठ यंत्री विनोद चौहान को ₹15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपित कनिष्ठ यंत्री ग्राम बरगी निवासी किसान जगदीश सिंह राजपूत से यह राशि ले रहा था उक्त कार्यवाही के बाद कनिष्ठ यंत्री के खिलाफ कई और लोग शिकायत करने आगे आ रहे हैं जिसमें ग्राम अकोला के ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को यह बताया कि कनिष्ठ यंत्री उनसे भी खेत में डीपी रख वाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायतें सुनने के बाद अधिकारियों की टीम संबंधित ओं के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है।

cg

मामले में बताया जाता है कि बरगी ग्राम निवासी किसान जगदीश राजपूत के खेत से कुछ समय पहले विद्युत कंपनी द्वारा खेत में डोरी जप्त कर बिजली चोरी का एक प्रकरण बनाया गया था जिसे समाप्त करने के लिए कनिष्ठ यंत्री द्वारा किसान से 15 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह की अगुवाई में चार निरीक्षकों शशिकला मारसकोले,सुरजीत सिंह धामी, प्रेरणा पांडे, मोनेंद्र मर्सकोले व एसआई कीर्ति शुक्ला की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की जिसमें जैसे ही किसान ने कनिष्ठ यंत्री को रिश्वत की राशि थमाई तो इशारा मिलते ही अधिकारियों की टीम ने कनिष्ठ यंत्री को दबोच लिया उक्त कार्यवाही के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया उधर जैसे ही कनिष्ठ यंत्री के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर आम हुई तो क्षेत्र के वह किसान भी अधिकारी की करतूत बताने सामने आने लगे जो उनके द्वारा हर कार्य के लिए की जाने वाली पैसों की मांग से परेशान हो रहे थे पर बहराहल ईओडब्ल्यू की टीम शिकायतों के बयान दर्ज करने में लगी है।
रिश्वत नहीं मिली 15 हजार की रकम के 500- 500 के नोट जैसे कि कनिष्ठ यंत्री ने शर्ट की जेब में रखे तो अधिकारियों की टीम ने नोट बरामद करने के बाद आरोपित अधिकारी की शर्ट भी उतरवा ली जिस कार्यालय में अधिकारी अब तक रौब झाड़ते नजर आते थे वहां बनियान में सिर लटकाए खड़े कनिष्ठ यंत्री काफी डरे हुए और असहाय नजर आ रहे थे वही कार्यालय के बाहर शिकायत कर्ताओं तमाशबीनो की भीड़ लगी थी ईओडब्ल्यू टीम ने जांच और न्यायालय में पेश करने के लिए अधिकारी की शर्ट भी जप्त कर ली है अधिकारियों का कहना है कि पूरी कार्यवाही के बाद ही स्पष्ट होगा कि उन्हें जबलपुर ले जाया जाएगा कि न्यायालय मे उन्हें जमानत देता है बताया जाता है कि 62 वर्षीय कनिष्ठ यंत्री सेवा निवक्ति की कगार पर हैं और रक्तचाप के मरीज भी हैं जिससे पूरी कार्यवाही के दौरान उनके स्वास्थ्य कारणों का ध्यान भी रखा जा रहा है कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल निरीक्षक श्री धामी ने बताया कि किसान जगदीश द्वारा बीते 25 अप्रैल को मामले में शिकायत की गई थी ।