बड़ी ख़बर

कलेक्टर के सामने छात्रा ने काटी हाथ की नस जनसुनवाई में संतुष्ट जवाब न मिलने के चलते उठाया कदम

छतरपुर जिले में जनसुनवाई में पहुंची एक कालेज की छात्रा ने कलेक्टर के सामने भरी सभा में हाथ की नस काट ली जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

cg

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिला पंचायत में चल रही जनसुनवाई में 23 वर्षीय कालेज छात्रा की फीस माफ कराने और अपने भरण पोषण के लिए आवेदन लेकर आई थी जहां उसे संतुष्टि पूर्ण जवाब और न्याय ना मिलने पर उसने कलेक्टर के सामने भरी सभा में अपने हाथ की नस काट ली।
अस्पताल में भर्ती छात्रा सविता दुबे ने बताया कि वह 6 बहने एक भाई है पिता नरेंद्र दुबे कृषि विभाग में REAO के पद पर पदस्थ थे जिनकी 14 जुलाई 2019 को मृत्यु हो गई है पिताजी के रहते हुए मेरी 3 बहनों की शादी हो चुकी है मां अपने 26 वर्षीय बेटे के साथ अलग रहती है उन्हें अपने बेटे भर से प्यार है अपनी सगी लड़कियों से नहीं पिताजी की सर्विस में नामिनी मां ही है तो नौकरी बीमा का सारा पैसा मां को ही मिला है और पेंशन भी मां को ही मिलती है हम लोगों को एक पैसा भी नहीं मिलता पीड़ित ने बताया कि हम तीन बहने किराए के मकान में अलग रहकर अपनी पढ़ाई भरण पोषण खुद ट्यूशन पढ़ाकर
करती हैं।
ट्यूशन पढ़ाकर भरण पोषण कर रही छात्राओं ने बताया कि वह महाराजा कॉलेज में बीए की छात्रा है उसकी छोटी बहन मुस्कान 17 साल की है वही बड़ी बहन 26 वर्षीय कविता शहर के अवंती बाई प्राइवेट कॉलेज में BSC BED कर रही है जो प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है जिसकी ₹22000 सालाना के हिसाब से 70 से ₹80 हजार रुपए फीस भरना है जो कि हमारे पास नहीं है फीस बहुत ज्यादा है अभी हाल ही में हमने व्यवस्था करके ट्यूशन पढ़ाकर कुछ जमा की है अब हमारे पास पैसा नहीं नाही फीस भरना है जिसके लिए हम जनसुनवाई में गए थे कि हमारी प्लीज माफ करवाई जाए भरण पोषण की व्यवस्था की जाए।
पहले भी जनसुनवाई में नहीं मिला न्याय सविता ने बताया कि वह इससे पहले भी जनसुनवाई में आ चुकी है पिछली बार वह आई थी तो उसे महिला बाल विकास और वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था जहां उन्होंने साफ कह दिया था कि हम कुछ मदद नहीं कर सकते इस बार मैं जनसुनवाई में आई थी पर इस बार भी वही हुआ कलेक्टर साहब ने महिला बाल विकास और एसडीएम को बोला तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने अपना ही आवेदन झाड़ते हुए अपने हाथ के नाखूनों से अपने ही हाथ की नस काट ली।
जहां महिला गार्ड एसडीएम ने छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया फिलहाल छात्रा जिला अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में एडमिट है जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है