हांसी ।पुलिस अधीक्षक हांसी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक आरोपी को 24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल वासी सेक्टर 6 हांसी के रूप में हुई ।
एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबिरी मिली कि एक गाड़ी hr21 ,N, 3026 हैरियर , दिल्ली से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ले कर आ रही है ।पुलिस पार्टी ने तुरंत गांव ढाणा के पास नाकाबंदी की इतनी ही देर में गाड़ी उपरोक्त आती दिखाई दी
जो पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को भगा कर ले गया जिस पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी उपरोक्त का पीछा करके गाड़ी को शेखपुरा पुल G, T, रोड के पास रोककर पूछताछ की तथा नशीला पदार्थ का शक होने पर श्री जिले सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुराना को मौके पर बुलाकर तलाशी ली जिसके कब्जे से 24 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद किया गया ।जिस को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करना था इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी ।

