बड़ी ख़बर

लाडली लक्ष्मी बेटी कीर्ति को मिल रही है दो हजार रुपए की छात्रवृत्ति

रीवा । प्रदेश में एक अप्रैल 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना लागू की गई। महिला सशक्तिकरण तथा बेटियों के सम्मान में वृद्धि के लिए लागू की गई इस योजना का लाभ लाखों बेटियों को मिला है। इन्हीं में शामिल हैं रीवा जिले के ग्राम सांव की रहने वाली कीर्ति कुशवाहा। कीर्ति वर्तमान में रीवा में जेजे कांवेंट स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दो हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिल रही है। कीर्ति के पिता श्री अरविंद कुशवाहा निजी संस्थान में सुपरवाइजर हैं। उसकी माता श्रीमती करूणा कुशवाहा गृहिणी हैं।कीर्ति ने बताया कि जन्म के बाद मेरा पंजीयन आंगनवाड़ी केन्द्र में लाडली लक्ष्मी के रूप में कराया गया। मुझे कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने के बाद हर साल दो हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिल रही है। इस राशि का उपयोग मैं अपनी पढ़ाई को बेहतर करने में करती हूँ। लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के प्रति समाज और परिवार के दृष्टिकोण में परिवर्तन किया है। अब लगभग सभी परिवार बेटियों को बेटों के समान ही स्नेह, दुलार और आगे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं जिसके कारण बेटियां हर क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त कर रही हैं।

cg