विंध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में लिया गया निर्णय
रीवा | विंध्य संग्राम परिषद द्वारा समान तिराहा रीवा में जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार रायपुर कर्चुलियान की अध्यक्षता में आयोजित विंध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन अस्मिता आंदोलन के प्रमुख पूर्व विधायक माननीय लक्ष्मण तिवारी ,परिषद के प्रदेश संयोजक डॉ एस पी एस तिवारी, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मुनींन्द्र तिवारी के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सोहगौरा, परिषद के प्रदेश महासचिव सिद्धनाथ पांडेय, श्रीमती अंजू श्रीवास्तव एडवोकेट, बुंदेलखंड से पधारे प्रभाकर भट्ट पेशवा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मुकुंद प्रसाद मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न कार्यक्रम में सर्व सम्मत निर्णय लिया गया कि इसी महीने में विंध्य प्रदेश को राज्य बनाने के लिए उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जावेगा ।
जिसमें विंध्य क्षेत्र से भारी मात्रा में दोहन किए जा रहे खनिज संसाधन को सड़क पर उतर -कर रोके जाने का निर्णय लिया गया है! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि दलगत राजनीति से परे हटकर विंध्य प्रदेश के आंदोलन को चलाने वाले किसी भी संगठन के साथ हम खड़े होने को तैयार हैं! उन्होंने कहा कि अब निर्णायक भूमिका में आंदोलन की तैयारी की जानी चाहिए।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रदेश संयोजक डॉ एस पी एस तिवारी ने कहा कि विंध्य प्रदेश के राजस्व से पूरे मध्यप्रदेश का संचालन किया जा रहा है। यदि अपना विंध्य प्रदेश राज्य बन जाएगा तो यहां के लाखों -लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध हो जावेगा !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुनींन्द्र तिवारी ने नौजवानों से अपील किया कि एक लंबे अरसे से विंध्य प्रदेश का दीपक जलाकर अनेक झंझा -बातों के बीच इसे बचाने का काम विंध्य संग्राम परिषद ने किया है। अब इस आंदोलन को आगे ले जाने का काम नौजवानों को करना होगा। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश महासचिव सिद्धनाथ पांडेय ने विंध्य संग्राम परिषद द्वारा आज तक चलाए गए सभी आंदोलनों का की याद करते हुए कहा कि मेरे संगठन को अब
विश्वास हो चला है कि अपना पुराना विंध्य प्रदेश जल्दी ही वापस हो सकेगा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्रकूट से पधारे प्रभाकर राव भट्ट ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बुंदेलखंड की जनता विंध्य प्रदेश आंदोलन का पूरा समर्थन करती है, उन्होंने चित्रकूट में एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान भी किया ।कार्यक्रम को विंध्य संग्राम परिषद के जिला एवं शहर कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा दादू, विंध्य यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आशीष दुबेदी, प्रदेश कमेटी सदस्य भारत चौधरी इंडिया ,जयप्रकाश नारायण मिश्रा मऊगंज, अजय द्विवेदी, शिवम तिवारी आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए विंध्य प्रदेश आंदोलन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम राज संगीत संस्था के प्रमुख राजकुमार तिवारी द्वारा विंध्य गीत का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विंध्य पुजारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्रमणि मिश्रा, पंडित शांति महाराज, परिषद के जिला सचिव शेरू गौतम, पवन शुक्ला, राम सिया तिवारी बब्बू, विंध्य यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव शिवम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक सोधिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश तिवारी, विंध्य ब्रिगेड के प्रवक्ता रोहित तिवारी बाबा, शुभम पांडे, अरुण कोरी, युवा नेता मनोज पांडे, किसान नेता चक्रपाणि त्रिपाठी सिरमौर, हीरामणि मिश्रा, सुशील कुमार गुप्ता ,एडवोकेट रफीक मनिहार, नंदनी प्रसाद पांडे, रमेश पटेल ,जगदीश प्रजापति, वीरेंद्र तिवारी प्रीतम, चंद्रशेखर पांडे, इंजीनियर विजय पांडे, विश्वनाथ पटेल ,राजकुमार तिवारी खमरिया, रामाधार साहू ,यज्ञसेन कुशवाहा, राहुल सेन, रामाश्रय तिवारी ,अजय कोल ,राजविजय सिंह आदि कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

