बड़ी ख़बर

शहर के युवा व्यावसाई का मरणोपरांत हुआ नेत्रदान

दुर्ग।शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई राठी इंटरप्राइजेस के संचालक मनीष राठी(48 वर्ष) की आकस्मिक मृत्यु ने आज पुरे शहर को झकझोर दिया, ऐसी कठिन परिस्थिति में भी परिवार की सहमति से नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयास से मनीष राठी का नेत्रदान सम्पन्न हुआ।मनीष राठी के निधन का समाचार मिलते ही राठी परिवार के करीबी व नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य मुकेश राठी और प्रवीण तिवारी ने मनीष राठी की माता श्रीमती प्रेमलता राठी व पत्नी बरखा राठी से नेत्रदान की सहमति ली।
जिला चिकित्सालय के नेत्रदान अधिकारी अजय नायक, अरुण सिंह व सहयोगी अनिल सोनी ने दुर्ग मर्चुरी पहुँच कॉर्निया कलेक्ट किये व उन्हें सुरक्षित रायपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया , नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया,मुकेश राठी,रितेश जैन,धर्मेंद्र शाह पुरे समय राठी निवास व दुर्ग  मर्चुरी में मौजूद रहे व नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया।
मनीष राठी की पुत्री  महक राठी व छोटा भाई -अमित राठी के कल दुर्ग पहुँचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।कुलवंत भाटिया ने कहा परिवार के मुखिया के नेत्रदान का निर्णय ले मनीष राठी की माता श्रीमती प्रेमलता राठी व पत्नी बरखा राठी  ने समाज को एक मिसाल दी है इस से समाज को प्रेरणा लेनी होगी व हम सामान्य परिस्थियों में नेत्रदान से बचते हैं जबकि राठी परिवार ने कठिन समय  में नेत्रदान का निर्णय लिया इस निर्णय के लिया हमारी संस्था राठी परिवार को नमन करती है
राज आढ़तिया ने कहा राठी परिवार के युवा सदस्य के आकस्मिक निधन से पुरे परिवार में मातम था व्  मनीष राठी की माताजी  श्रीमती प्रेमलता राठी व पत्नी बरखा राठी के आंसू रुक नहीं रहे थे ऐसे में नेत्रदान की सहमति लेना हमारे लिए एक चुनौती थी किन्तु मुकेश राठी व् प्रवीण तिवारी ने परिस्थिति के हिसाब से बात कर नेत्रदान हेतु सहमति ली व् नेत्रदान सम्पन्न हुआ।
मनीष राठी अपने मित्रों विनोद जैन,प्रवीण तिवारी,मलय जैन,नितिन सुपे,अजय वर्मा के साथ रोज 25 से 30 की मि साइकिलिंग करते थे
विनोद जैन ने बताया की मनीष दुर्ग से कान्हा किसली ,दुर्ग से गंगरेल,दुर्ग से रायपुर एवं एक बार पुणे से गोवा लगभग 500 की मि साइकिलिंग कर चुके हैं और आज हमने अपना एक प्रिय साथी खो दिया।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,दीपक बंसल ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन ,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,संतोष रत्नानी ने राठी परिवार को नेत्रदान के लिए साढूवाद दिया व मनीष राठी को श्रद्धांजलि दी।

cg