बड़ी ख़बर

‘‘पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने एक करोड़ चार लाख रू. लागत से बनायी जाने वाली सड़क का किया भूमिपूजन‘‘

‘‘काशी नगर के लगभग एक हजार नागरिकों को सुगम यातायात होगा उपलब्ध: श्री राजेन्द शुक्ल जी‘‘
रीवा । नगर निगम रीवा के जोन क्र. 2 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 काशी नगर में चिल्डेªन स्कूल के पीछे से विभिन्न स्थान तक 14 सौ मीटर लम्बाई की बनने वाली आरसीसी सड़क का भूमिपूजन पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल जी ने किया। भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री शुक्ल जी ने कहा कि काशीनगर के रहवासियों की आवागमन की कठिनाइयों को दूर करने के लिये आज यहॉ सड़क का भूमिपूजन किया गया है। इस सड़क को बनाने के लिये मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विशेष मद से अनुदान राशि प्रदान की गई है, इस सड़क के बनने से यहॉ के एक हजार नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि इस मोहल्ले की मेंन रोड के अलावा लगभग एक दर्जन गलियॉ भी बनाई जायेगी। जनता की समस्या के समाधान के लिये जो भी करना पडे़ करेंगे। इस मोहल्ले में सड़क, नाली, बिजली आदि हर सहूलियत प्रदान की जायेगी।

cg

श्री शुक्ल ने कहा कि – बारिश के मौसम में कई मोहल्लों में पानी भर जाया करता था लेकिन कई बड़े नाले बनवाकर समस्या का समाधान किया गया। अभी 15 करोड़ के नाले और बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रीवा को देश का नम्बर वन जिला बनाना है यहॉ पिछले कुछ समय में सुपर स्पेशिलटी हास्पिटल, बाईपास, सोलर प्लांट जैसे कई बडे़ कार्य हुये है। जिसे देख लोग अचंभित है। विकास धारा को रोकना नही है। बाणसागर के पानी से लगभग 3 लाख एकड़ में पानी पहुॅचाकर जिले को सम्पन्न बनाने का कार्य किया गया है। मंच संचालन पूर्व पार्षद श्री राजकुमार जयसवाल एवं आभार प्रदर्शन श्री एचके त्रिपाठी कार्यपालन यंत्री द्वारा किया गया। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व प्र0 महापौर श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद श्री प्रकाश सोनी, श्री शिवम द्विवेदी, श्री सतीश सिंह, श्री शुभम द्विवेदी, श्री संजय शुक्ला, उपयंत्री श्री अम्बरीश सिंह, श्री राजाराम बुनकर, श्री राजेश मिश्रा, श्री मीणा शुक्ला, श्री बीडी मिश्रा एवं मोहल्ले के गणमान्य नागरिक मौजूद रहंे।