दिल्ली। चुनावी मौसम में नेता लोग ऐसी-ऐसी हरकतें करते हैं कि समझ नहीं आता कि राजनीति में ड्रामा हो रहा है या ड्रामे में राजनीति? दिल्ली में नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी के कॉर्पोरेटर ने नायक फिल्म के सीन को दोहरा दिया। नेताजी नाले में कूद पड़े और उसे साफ किया, फिर बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें दूध से नहला दिया। जनता और मीडिया के सामने नेताजी ने सफाई भी की और दूध से स्नान भी किया। दरअसल मंगलवार को पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कॉर्पोरेटर हसीब उल हसन दौरा करने पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक जगह पर पानी भरा हुआ है और उसमें से बदबू आ रही है।

फिर क्या था, नेताजी फावड़ा लेकर गंदे गड्ढे में कूद पड़े और शुरू कर दी सफाई। मीडिया के पहुंचते ही लोगों का भी जमावड़ा लग गया. नाले की सफाई करते हुए नेताजी ने जी भरकर बीजेपी को कोसा। उन्होंने कहा- शास्त्री पार्क से बीजेपी का काउंसलर है, बीजेपी के ही सांसद हैं लेकिन लोगों को गंदगी में रहना पड़ रहा है क्योंकि ये लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं।

नाले की सफाई करते हुए हसीब उल हसन ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई कराने के लिए उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लिहाजा आज वो खुद फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने पहुंचे हैं। खबर तेजी से फैली तो बीजेपी के नेता भी एक्शन में आ गए। मीडिया से फोन पर बात करते हुए बीजेपी नेताओं ने पूरी घटना को राजनीतिक ड्रामा बता दिया। उन्होंने कहा दिल्ली में कहीं पानी जमा होता है तो फ्लड डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी है जो दिल्ली सरकार के अतंर्गत आता है।