बड़ी ख़बर

नाबालिक ने अपने माता पिता की बसूला मारकर की ह्त्या , गिरफ्तार

घर में किए जा रहे भेदभाव से नाराज बेटा ने  माता-पिता को मारकर अलग अलग कमरे में  दफनाया  

सरगुजा। सरगुजा में उदयपुर थाने के खोंधला गांव में 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने माता-पिता के सिर पर बसूला मार कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में दफना दिया। शुक्रवार को तहसीलदार, फारेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।

cg

पोस्टमार्टम के बाद मृतक दंपती के बड़े बेटे को शव सौंप दिए गए। 50 वर्षीय जयराम और उसकी पत्नी 45 वर्षीय फूलसुंदरी छोटे बेटे लालजीत पैकरा के साथ रहते थे। 28 मार्च की रात जब माता-पिता सो गए तब लालजीत ने बसूला से दोनों के सिर पर वार कर दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन तक शवों को घर में ही रखा। दो दिन बाद उसने घर के दो कमरों में गड्ढा खोदकर शवों को दफना दिया। घटना के बारे में जब आरोपी नाबालिग से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

घर में होता था विवाद
आरोपी लालजीत को लगता था कि उसके माता-पिता उसके बड़े भाई को जितनी तरजीह देते हैं, उतनी उसे नहीं। इसी वजह से घर पर अक्सर विवाद होता रहता था। घर में बार-बार विवाद होने की वजह से ही उसका बड़ा भाई हेमंत भी अपनी ससुराल में जाकर रहने लगा था।