बड़ी ख़बर

व्यवसायी के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती

सीतामढ़ी । मेजरगंज प्रखंड के मरपा सिरपाल बसबिट्टा में बुधवार की रात डकैतों ने बम विस्फोट कर सीमेंट व्यवसायी पुनीत लाल दास के घर भीषण डकैती की। घर के अंदर पहुंचते ही डकैतों ने पिस्टल के बल पर घरवालों को बंधक बना करीब एक घंटे तक लूटपाट की। इस दौरान चौकीदार ने हल्ला किया तो दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट भी किया। लूटपाट के बाद डकैत नेपाल की ओर भाग निकले।

cg

गृहस्वामी पुनीत लाल दास ने बताया कि डकैतों ने नगदी सहित करीब 40 लाख से अधिक की संपत्ति लूटी है। उसके पांच पुत्र हैं, जिनमें तीन की शादी हो गयी है। स्थानीय बाजार पर उनका सीमेंट का व्यवसाय है। एक पुत्र संजीव कुमार गांव में ही निजी स्कूल का संचालक है। वहीं पटना में वाशिंग पाउडर की फैक्ट्री है।

गृहस्वामी के दूसरे पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि वह कभती पटना तो कभी गांव में रहते हैं। विगत पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ा था। डकैत नकदी व गहने सहित दो मोबाइल भी लूट ले गए। उधर, सूचना पर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मामले की छानबीन के बाद उन्होंने डकैतों की शिनाख्त का निर्देश दिया है