रीवा । सेमरिया थाना के अंतर्गत पूर्वा फाल्स में युवती की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।पुलिस बड़ी मशक्क्द के बाद लाश को सामने ला पाई युवती की हुई। पहचान सेमरिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की पहचान रीवा के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपनिया निवासी सीता बाल्मीकी के रूप में की गई है। जो तीन दिन से लापता चल रही गर्ल्स डिग्री कालेज की लड़की थी। रीवा की छात्रा युवती के शव की जांच करने के लिए उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है वहीं परिजनों को भी बुलाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

तीन दिन से थी लापता पुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को 24 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। सूचना के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर को ट्रेस में डाला तो उसकी लोकेशन भी पूर्वा फाल की ओर मिली। उसके आधार पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थें। इसी बीच गुरूवार को पुर्वा फाल में लाश होने की सूचना पुलिस को मिल गई, छात्रा की मौत की खबर सुनकर घरवालों का जी धक्क रह गया।

मौत का कारण खोजने में जुटी पुलिस
हत्या या आत्महत्या! सेमरिया पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगा रही है कि युवती की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। युवती की हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आना बाकी है जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जांच करने में आसानी होगी।