आरक्षक से बीच बाजार बदमाशों ने की मारपीट
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। शहर के रामपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध अपने साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने उसी चौकी के चक्कर काट रहा है, जहां वह पदस्थ हैं।आरक्षक का आरोप है कि बीते 9 फरवरी की रात नशे में धुत 4 बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी थी। जब उसने यह बताया कि वह पुलिस का स्टाफ है।तब और भी गाली गलौच करते हुए उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। अब इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने के लिए वह अपनी ही चौकी के चक्कर लगा रहा।


आरक्षक के मुताबिक घटना का विरोध करने पर आरोपी पक्ष के युवाओं ने मारपीट की घटना के दूसरे दिन एक महिला से आरक्षक के विरुद्ध ही छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके बाद पीड़ित आरक्षक न्याय की गुहार लगा रहा है. पीड़ित आरक्षक अनिरुद्ध केरकेट्टा की मानें तो 9 फरवरी की शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद निहारिका क्षेत्र में वो खरीदारी करने निकला था. इस दौरान उसके बगल से गुजरने वाले बाइक सवार 4 युवाओं ने देखकर चलने की बात कही और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। आरक्षक ने उन्हें मना किया. साथ ही ये भी बताया कि वह रामपुर चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
बाइक अड़ाकर मारपीट
आरक्षक के मुताबिक युवकों ने आरक्षक के सामने बाइक अड़ा दी और बुरी तरह से मारपीट की। आरक्षक ने डायल 112 को फोन लगाया. बाइक सवार युवकों को चौकी भी लाया गया। जानकारी यह भी है कि मारपीट करने वाले युवक नशे की हालत में थे। इसलिए उन्हें सुबह दस बजे आ आने को कहा गया और छोड़ दिया गया। तब से लेकर अब तक आरक्षक इस मामले में कार्रवाई के लिए एसपी कार्यालय से लेकर रामपुर पुलिस चौकी तक के चक्कर काट रहा है।. लेकिन अब तक उसकी शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।