बड़ी ख़बर

ढाई टन का अद्भुत शिवलिंग सहस्त्रेश्वर महादेव शिवलिंग को मुस्लिम मिस्त्री ने करवाया स्थापित

जो काम अच्छे-अच्छे इंजीनियर और बड़े-बड़े अफसर नहीं कर सके वो एक मिस्त्री ने कर दिखाया। वो भी ऐसा काम जो स्वयं महादेव का था जो एक मुस्लिम मिस्त्री के हाथों पूरा हुआ। यहां बात की जा रही है मंदसौर में स्थापित किए जा रहे सहस्त्रेश्वर महादेव शिवलिंग की।इसकी स्थापना में सबके पसीने छूट गए लेकिन मिस्त्री मकबूल ने मिनटों में समस्या हल कर दीमकबूल की सूझबूझ काम आयी। इस तरह से जिस काम के लिए आला अफसर-इंजीनियर घंटों से परेशान हो रहे थे, वो काम मिनटों में हो गया। शिव सहस्त्रेश्वर महादेव जलाधारी में स्थापित हो गए।

cg