बड़ी ख़बर

हवाला गिरोह से मुंबई RPF ने किया 67.50 लाख रुपए बरामद

मुंबई। रेल सुरक्षा बल (RPF) की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने मुंबई के दादर स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हवाला गिरोह (Hawala Racket) का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 67.50 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

आरपीएफ (RPF) को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अमरावती एक्सप्रेस से एक शख्स दादर स्टेशन पर हवाला के लाखों रुपए लेकर आने वाला है। इस जानकारी के बाद स्टेशन पर जाल बिछाया गया. शक के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में नगदी मिली. इसलिए उसे गिरफ्त में ले लिया गया। आरोपी का नाम सेंधाराम खुमाराम बताया गया है। दादर आरपीएफ (RPF) के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कोष्टा ने बताया कि आरोपी के पास से 67.50 लाख रुपए मिले हैं। इन पैसों को लेने के लिए कौन आने वाला था, यह पता लगाने की कोशिश जारी है. आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

cg

इतनी बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा बरामद होने के बाद आरपीएफ (RPF) ने फौरन इसकी जानकारी आयकर विभाग (Income Tax Department) को दी. आयकर अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रकम जब्त कर ली है। अब तक की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे मुंबई में किसी को पैसे देने के लिए भेजा गया था। मुंबई (Mumbai) पहुंचने के बाद जिसे पैसा देना था, वह सामने से फोन करके पैसे लेने आने वाला था. हालांकि उसके बारे में उसे कोई जानकारी नही।

आरपीएफ के मुताबिक सेंधाराम इससे पहले भी दो बार हवाला (Hawala) की रकम देने के लिए मुंबई आ चुका है।  इस मामले में फिलहाल आयकर विभाग और आरपीएफ़ (RPF) की टीमें उस शख्स का पता लगाने में जुटी हैं, जिसको यह पैसा दिया जाने वाला था। जिस शख्स ने आरोपी को ये पैसे लेकर भेजा था, उसकी भी तलाश की जा रही है. ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।