बड़ी ख़बर

गणतंत्र दिवस के दिन शिक्षा के मंदिर में रास्ट्रीय गरिमा हुई तार तार

रीवा के MCU कैंपस का मामला:प्रोफेसर सहित छात्रों ने फिल्मी गानों में लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

रीवा।  रीवा शहर के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कैंपस में गणतंत्र दिवस के दिन कोविड गाइडलाइन के खुलेआम उल्लंघन का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में शिक्षा के मंदिर में गणतंत्र दिवस के पर्व पर गरिमा तार-तार की गई है। दावा है कि कैंपस प्रभारी छात्र और छात्रों के साथ फिल्मी गानों में ठुमके लगा रहे है।

cg

बता दें कि देश प्रदेश में चल रही कोरोना की तीसरी लहर के चलते राज्य सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं को गणतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों से दूर रखा गया था। फिर भी रीवा के एमसीयू कैंपस में डंके की चोंट पर कार्यक्रम भी हुआ। साथ ही कैंपस प्रभारी से लेकर प्रोफेसरों ने छात्रों के साथ फिल्मी गानों में फूहड़ता दिखाई थी।

जमकर सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल

रीवा के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कैंपस में 26 जनवरी को हुई फूहड़ता का वीडियो 28 जनवरी की देर शाम से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ‘पैग बलिये’, ‘तेरी आखियों का काजल’, ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसे गानों पर प्रोफेसर और छात्रों ने ध्वज के सामने जमकर मस्ती की। हालांकि वायरल वीडियो के मामले को रीवा से लेकर भोपाल तक हड़ंकप मच गया है।