बड़ी ख़बर

बेटी की ब्रेन सर्जरी हुई तो पिता ने वैसा ही हेयरकट कराया, फोटो देख भावुक हुए लोग

एक पिता और उसकी बेटी की तस्वीर वायरल हो रही है जिसको दूर से देखने से लग रहा है कि शायद दोनों ने साइड से अजीब सा हेयरकट कराया है लेकिन वास्तव में सच्चाई कुछ और थी। सच यह है कि बेटी की ब्रेन सर्जरी हुई थी और उसके सिर पर टांके लगे हुए थे। उसके पिता ने अपने सिर के बालों को ठीक वैसा ही बनवाया जो देखने में बेटी जैसा लग रहा है।

cg