धोखाधड़ी में व्यापारी को मारे बेल्ट और लात-घूंसे
खरगोन। बिस्टान रोड स्थित जिनिंग में फुटकर व्यापारी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। कपास मंडी में नीलामी के बाद तुलाई के दौरान व्यापारी ने गाड़ी की सीट के नीचे एक व्यक्ति को लिटा दिया था। ऐसा करने से कपास का वजन 70 किलो ज्यादा बढ़ गया था। यह बात जिनिंग मालिक और मुनीम को पता चली, तो उन्होंने बेल्ट और लात-घूंसों से व्यापारी की पिटाई कर दी।


कपास व्यापारी के अनुसार खरगोन के चोली गांव का रहने वाला पंकज नामक फुटकर व्यापारी खरगाेन कपास मंडी में करीब 25 क्विंटल कपास लेकर पहुंचा था। यहां उसे 7600 प्रति क्विंटल का भाव मिला था। नीलामी के बाद गाड़ी बिस्टान रोड स्थित केडी जीनिंग में तुलाई के साथ खाली होने भेज दी गई।
व्यापारी ने तुलाई के दौरान कपास का वजन बढ़ाकर ज्यादा रुपए कमाने के बारे में सोचा। उसने तुलाई के दौरान एक व्यक्ति को गाड़ी की सीट के नीचे लिटा दिया। ऊपर से तिरपाल ढंक दिया। तुलाई के बाद गाड़ी जब खाली होने गई, तो सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी चेक की। यहां एक व्यक्ति सीट के नीचे लेटा मिला। उसे पकड़कर बाहर निकाला। वजन करवाया, तो 70 किलो निकला। व्यापारी द्वारा ऐसी धोखाधड़ी करने पर जिनिंग संचालक, मुनीम और कर्मचारी उस पर भड़क गए। उन्होंने लात-घूंसों से जमकर पीटा। गुस्साए लोगों ने बेल्ट से मारा।
कपास मंडी प्रभारी इंस्पेक्टर आरसी भास्करे का कहना है कि मंडी में व्यापारियों की मारपीट की सूचना आई थी। वाहन में खेरची व्यापारी ने एक युवक को छिपा रखा था। इस पर विवाद हुआ। मारपीट का वीडियो सामने आया है, लेकिन थाने में शिकायत नहीं की गई है।