बड़ी ख़बर

बस में डकैती की योजना हुई फेल, पांच आरोपी पहुंचे जेल

सतना : रामपुर बस में डकैती डालने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है बदमाशों के कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस, तलवार,रॉड बरामद किया गया है। रामपुर थाना पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से बदमाशों की ना कवेल गिरफ्तार हुई है साथ ही छोटे-मोटे बदमाश अब रामपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से भूमिगत हो गए हैं।

cg

सतना के रामपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की सेमरिया रोड पुलिया के पास 5.6 ब्यक्ति तलवार राड डंडा से लैस होकर बैठे है आपस में बात कर रहे है कि आज नागपुर जाने वाली बस के सभी यात्रियों को लूटना है। बस को लूटने व डकैती डालने की योजना बना रहे है इस गिरोह की सूचना थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक सतना को बताई एसपी के निर्देश पर थाना स्तर पर टीम गठित कर मौके की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु टीम को रवाना कर, उक्त संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़ा गया।

बदमाशों की तलासी ली गई तो आरोपी ललित उर्फ लकी सिंह पटेल पिता सुरेश सिंह पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी दिनापुर के पास से लोहे कि पिस्टल जिसके मैगजीन से 02 नग जिंदा कारतूस धीरू सिंह पटेल पिता संतोष सिंह पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी दिनापुर थाना रामपुर बाघेलान के पास से 01 नग लोहे की तलवार दीपक कुमार वर्मा (साकेत) पिता राजू प्रसाद साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी दिनापुर थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के पास से एक अदद बास का डंडा राहुल सिंह पटेल पिता मान सिंह पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी दिनापुर थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के पास से एक अदद लोहे की राड। विष्णू साकेत पिता बद्री साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी दिनापुर थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के कब्जे से एक अदद लोहे की राड मिली जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। 01 नफर आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं थाना में उक्त आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 134 / 2021 धारा 399, 402 ता.हि. 25 / 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश कर सभी बदमाशों को जल भेज दिया गया है।