बाहुबली नेता जो जेल में भी करवाता था रंगारंग कार्यक्रम
बिहार का एक बाहुबली नेता जो मौजूदा सीएम नीतीश का करीबी रहा तो उसे पूर्व सीएम लालू यादव का जानी दुश्मन भी बताया गया। इस नेता का नाम है विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला। मुन्ना को लोग डॉन और दबंग जैसे कई उपनामों से पुकारते हैं।


बिहार के चर्चित छोटन शुक्ला हत्याकांड के बाद उभरा मुन्ना शुक्ला बाहुबली तो था ही साथ ही उसने राजनीति में खूब धमक दिखाई। मुन्ना शुक्ला रामविलास पासवान और नीतीश कुमार दोनों के करीब रहे फिर दोनों ही पार्टियों से चुनाव जीतकर विधायक भी बने। मुन्ना ने राजनीतिक कद बढ़ाने के साथ रुतबा भी बढ़ाया जिसके कारण वह जेल से भी चुनाव जीतता रहा।