खेत में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला कंकाल लापता इंजीनियर के होने की आशंका
पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम चंदखुरी भाठा में किसान हरीश साहू के खेत में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे नर कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को जानवरों ने नोच खाया था। खेत में जहां पर सिर मिला, वहां पुलिस ने शव मिलने की शंका पर जेसीबी के गड्ढा करवाया लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। खेत में पड़े कंकाल के अन्य टुकड़े बिखरे पड़े थे। करीब 10 हड्डियां मिली। मौके से मिली एक घड़ी से शव के लापता सिविल इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के होने की आशंका जाहिर की गई है।


खेत में मिली एक बंद घड़ी और मटमैली टी-शर्ट
एएसपी संजय ध्रुव के मुताबिक खेत में एक घड़ी और टी-शर्ट मिला है। घड़ी को लेकर परिजन का कहना है कि वह शिवांग की हो सकती है। शिवांग के पास उक्त ब्रांड की खड़ी थी। टी-शर्ट कई दिनों से पड़े होने की वजह से पहचाना नहीं जा सका है। टी-शर्ट को लेकर परिवार का कहना है कि उस तरह के कपड़े शिवांग के पास नहीं थे। उसने कभी उक्त ब्रांड की टी-शर्ट नहीं पहनी। पुलिस के मुताबिक मिला कंकाल एक महीने से ज्यादा पुराना है।
प्लानिंग के तहत शव दफनाने की आशंका
पुलिस ने बताया कि जिस तरह से शव को खेत में दफनाया गया है, उससे लग रहा है कि वारदात को पूरी प्लानिंग से की गई। हत्या करने के बाद शव को टुकड़ो में काटकर खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इस वजह से इतने दिनों तक शव का पता नहीं चल पाया। 6 दिसंबर की शाम करीब 7.30 बजे इंजीनियर अपने फार्म हाउस से स्टेशन मरोदा स्थित घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद से लापता है, लगातार खोजबीन जारी है।