जैजैपुर MLA केशव चंद्रा बोले- 9 किमी सड़क के लिए 21 लाख का बजट, पर मेंटेनेंस नहीं
जांजगीर |छत्तीसगढ़ के जांजगीर में टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं होने के चलते जैजैपुर से बसपा विधायक केशव चंद्रा अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। वह खदानों में लगे ओवरलोड भारी वाहनों का विरोध कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि भारी वाहनों के चलते सड़कें इतनी जर्जर हो गई हैं कि पैदल भी नहीं चला जा सकता है। उन्होंने कहा कि 9 किमी की सड़क के लिए 21 लाख रुपए का बजट है, फिर भी मेंटेनेंस नहीं करा पा रहे हैं।

विधायक केशव चंद्रा डोलोमाइट परिवहन में लगे ओवर लोड वाहनों की वजह से बदहाल होती सड़कों की मरम्मत नही होने से नाराज हैं। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे हैं। सड़कें नहीं बनने के चलते उन्होंने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी तहसीलदार को सौंपा है। इसमें बताया गया है कि दर्राभांठा, खम्हरिया, झालरौंदा क्षेत्र में 6 खदान और क्रेशर हैं। इन खदानों और क्रशर से डोलोमाइट का परिवहन किया जाता है।


इस्टीमेट देने के बाद भी नहीं बन सकी सड़क
बताया गया है कि इस 9 किमी की सड़क के मेंटेनेंस के लिए अनुपूरक बजट 2020-21 में 21 लाख रुपए बजट में शामिल कर स्टीमेट प्रेषित किया जा चुका है। इसके बाद भी मरम्मत नहीं की जा रही है। ज्ञापन मे कहा गया है कि आम आदमी का इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर है, केवल भारी वाहनों का ही आवागमन हो रहा है। राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी है कि सड़क नहीं बनने तक धरने पर बैठे रहेंगे।
ज्ञापन में इन बातों की है मांग
- माइनिंग विभाग, लोक निर्माण विभाग और परिवहनकर्ताओं के बीच तालमेल बनाकर सड़क कि मरम्मत कराएं।
- अनुपूरक बजट 2020-21 में स्वीकृत दर्राभांठा खम्हरिया झालरौंदा के रायपुर से शीघ्र स्वीकृति दिलाकर कार्य प्रारंभ किया जाए।
- सड़क के मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक परिवहन बंद रखें।
- ओवर लोड वाहनों और रात्रि में संचालित वाहनों का दर्राभांठा या खम्हरिया में बैरियर बनाकर नियंत्रित करें।
- ग्राम खमरिया में डोलोमाइट परिवहनकर्ताओं के लिए अलग से बाइपास सड़क निर्माण कराई जाए।