बड़ी ख़बर

नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

पंचायत ऑडिटर के पोस्ट में नौकरी का दिया झांसा, शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी 

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ की कोंडागांव पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम से युवकों से लगभग 2.40 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कई बेरोजगार युवकों को पंचायत ऑडिटर के पद पर नौकरी लगाने का लालच दिया और प्रति व्यक्ति से 30-30 हजार रुपए वसूल लिए। जिसकी शिकायत पहले बड़े डोंगर थाना में हुई। मामला कोंडागांव जिले का होने की वजह से बड़े डोंगर से कोंडागांव थाना में केस ट्रांसफर किया गया। वहीं आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

cg

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला सुबेलाल पांडेय 20 नंवबर को बस्तर के अलग-अलग जगह के रहने वाले भानुराम पोयाम,नेमीचंद सेठिया, रघुनाथ नेताम शिवराज सोरी,संतोष साहू, प्रदीप बघेल,मनोज वट्टी समेत कुछ अन्य बेरोजगार युवकों को रायपुर नाका के पास सेठिया होटल में बुलाया था, जहां सभी को पंचायत ऑडिटर के पद में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सारे युवक सुबेलाल की बातों में आ गए। सभी ने नौकरी लगाने के लिए सुबेलाल को 30-30 हजार रुपए भी दे दिए।

लेकिन, कई दिन बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो सभी ने सुबेलाल को पैसे लौटाने के लिए कहा। सुबेलाल ने पैसे देने से इंकार किया तो इसकी शिकायत थाना में की गई। वहीं मंगलवार को पुलिस ने सुबेलाल को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, कोंडागांव पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे इस तरह से नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वालों के झांसे में न आएं। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह से नौकरी लगाने का लालच देता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।