बड़ी ख़बर

कर्ज माफी और आंदोलन के दौरान मरे लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए रेल ट्रेक पर बैठे किसान

 सरकार को करनी पड़ी 27 ट्रेनें रद्द

चंडीगढ़।  कृषि कानून वापिस होने के बाद किसान अपने घर लौट चुके हैं। इसी बीच सोमवार को पंजाब में किसानों ने कर्ज माफ़ी और आंदोलन के दौरान मरे लोगों के परिवारजनों को मुआवजे दिलाने के लिए रेल ट्रैक जाम कर दिया। रेल ट्रैक पर किसानों के बैठे रहने की वजह से पंजाब से गुजरने वाली करीब 27 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। 

दरअसल किसान संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का यह आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शनकारी किसान पूरी तरह से कर्ज माफ़ी, आंदोलन के दौरान मरे लोगों के परिवारजनों को मुआवजा देने और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए पुलिस केस वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) की तरफ से टोल दरों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

cg

किसानों  के प्रदर्शन के कारण पंजाब से गुजरने वाली करीब 55 ट्रेनें प्रभावित रही। इनमें से 27 ट्रेन रद्द कर दिया गया। रद्द किए गए ट्रेन में अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650), अमृतसर-नांदेड़ सुपरफास्ट (12422), अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12412), अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13006), अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस (12904), अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस (15212) और अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632) शामिल रहे।

इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर से जम्मू के लिए चलने वाले ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया। साथ ही जम्मू के कटरा से खुलने वाली गाड़ियों में श्री शक्ति एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू मेल एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस के साथ-साथ उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं कुछ गाड़ियों को शोर्ट टर्मिनेट भी किया गया। ट्रेन रद्द होने से यात्री काफी परेशान रहे।

जम्मू और कटरा से चलने वाली ट्रेन रद्द होने के बाद कई यात्री सड़क मार्ग से निकल गए तो कई यात्री महंगे फ्लाइट लेकर भी अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश में दिखे। कठुआ में यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कमरे में पहुंचकर हंगामा भी किया। हालांकि बाद में स्टेशन मास्टर ने जैसे तैसे यात्रियों को समझा बुझाकर शांत करवाया। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि कल से ट्रेन सेवा सही तरीके से चालू हो सकती है।