बड़ी ख़बर

रायपुर में सोनू सूद खोलेंगे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल

रायपुर में नरैया तालाब से लगी चार एकड़ जमीन पर बनेगा हॉस्पिटल; मेयर एजाज ढेबर ने दी मंजूरी

रायपुर। कोरोना काल में देशभर में जरूरतमंदों को मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद रायपुर में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल खोलेंगे। इसके लिए रायपुर नगर निगम उन्हें करीब चार एकड़ जमीन देगा। इसके लिए मेयर ने जमीन चिन्हांकित की है। सोनू सूद के रायपुर आने पर एमओयू हो सकता है।

cg

एक्टर सोनू सूद राजधानी के नायडू परिवार के दामाद हैं। इसी परिवार के यहां शादी में वे रायपुर आए थे, जहां उनकी भेंट मेयर एजाज ढेबर से हुई थी। यहीं चर्चा में सोनू ने बताया कि वे चेरिटेबल हॉस्पिटल खोलना चाहते हैं। यह एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा, जिसके संचालक की जिम्मेदारी एक बड़े हॉस्पिटल ग्रुप की होगी। सोनू की संस्था के साथ ग्रुप का टाइअप है। इसके लिए सोनू ने जब जमीन की जरूरत बताई तो मेयर ने जमीन देने की सहमति दी। टिकरापारा से बेजा-कब्जा हटाने के बाद निगम के पास करीब चार एकड़ खाली जमीन उपलब्ध है। इसे ही सोनू सूद की संस्था को देने की योजना है।

एक-दो महीने में आएंगे सोनू
सोनू सूद एक-दो महीने में फिर से रायपुर आएंगे। इस दौरान वे नगर निगम के अधिकारियों के साथ अधिकृत रूप से बातचीत करेंगे। इसके बाद कानूनी प्रक्रियाओं के तहत सोनू सूद की संस्था के साथ नगर निगम एमओयू करेगा। यहीं तय होगा कि चैरिटेबल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में स्थानीय लोगों को कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी। यह पूरी तरह निशुल्क होगा या न्यूनतम शुल्क देना होगा।