बड़ी ख़बर

मैहर में तेल टैंकर-बाइक की भिड़ंत, टैंकर में आग लगने से तीन जिंदा जले

सतना |सतना-मैहर मार्ग पर आज दोपहर में तेल टैंकर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। तेल टैंकर में आग लग गई जिसमें बाइक सवार तीन लोग जिंदा जलकर मर गए। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

cg

बताया जाता है कि कोरवारा रोड पर जबलपुर से आ रहे एक तेल के टैंकर से बाइक की टक्कर हो गई। टैंकर-बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर में आग लग गई। मैहर से फायर ब्रिगेड की दमकलें घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आग में तीन लोग को जिंदा जलने से नहीं बचाया जा सका। उनकी मृत्यु हो गई। इन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना में सरकारी अमला पहुंचा
आग की सूचना पर घटनास्थल पर एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी और उचेहरा थाना प्रभारी समेत दलबल के साथ पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद दोनों तरफ का यातायात रुक गया और तेल टैंकर में आग लगने से दहशत फैल गई। बताया जाता है कि घटनास्थल पर वीसीएल कंपनी द्वारा सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा है और लोगों का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही से सड़क मरम्मत सही नहीं हो पा रही है। इससे एक्सीडेंट हो रहे हैं।

पहुंचे प्रभारी मंत्री, तात्कालिक सहायता दी
मध्य प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी विजय शाह सतना प्रवास के दौरान जिले के उचेहरा-मैहर सड़क मार्ग पर कोरवारा के पास हुई वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मैहर के लिए रवाना हो गए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री ने मृतकों के परिजन को सांत्वना दी और जिला कलेक्टर को सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए तात्कालिक सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपये की राशि भी परिजन को दिलवायी।