बड़ी ख़बर

बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला: दो फर्जी शिक्षक सब्जी बेचते गिरफ्तार ,हर महीने ले रहे थे 25 हजार वेतन

2008-09 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होकर फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में करीब 90 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। पूर्व में चार की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अभी 84 शिक्षकाें की गिरफ्तारी होना शेष है। 65 से ज्यादा शिक्षकों को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका था। जब दो आरोपियों को पुलिस पकड़ने पहुंची तो वह सब्जी बेच रहे थे।

cg

5 साल से 25 हजार रुपए प्रतिमाह ले रहे थे सैलरी
पुलिस ने जिन दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया, उनमें रविंद्र पिता विठ्ठल गावस्कर निवासी करीम नगर चिंचाला, श्रीकांत पिता मधुकर चिमनकारे निवासी लालबाग शामिल हैं। यह आरोपी शिक्षक 5 साल से 25 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी ले रहे थे। शिक्षा विभाग के बाबू ज्योति खत्री और भारत शाह ने उन्हें फर्जी प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र बनाकर दिया था। वर्तमान में दोनों आरोपी सब्जी बेच रहे थे।

जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ेंगे
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जिले के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 86 लोगों की गिरफ्तारी की जाना थी। एक दिन पहले दो की हो चुकी है। अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।